बिहार मे युवाओं का भविष्य "समस्या और समाधान " पर गोपालगंज में होगा "मंथन"

बिहार की चर्चा देश ही नही दूनिया भर मे हमेशा से रहा है। वजह नकारात्मक और सकारात्मक दोनो है । सकारात्मकता हमारे इतिहास से है और नकारात्मकता हमारे वर्तमान से है और इन दोनो से हम सभी अवगत है।अब सवाल हमारे भविष्य को लेकर है ।आज सूचना क्रान्ति का युग है ,कुछ भी जानना समझना आसान है , लेकिन इस परिवेश मे बदलाव लाना थोडा मुश्किल है....नामूमकिन नही ।हम आए दिन विभिन्न समस्याओ का सामना करते है और जो मन मे भाव उत्पन्न होता है सोशल मिडिया के माध्यम से दर्शाते हुए लाइक/कमेंट्स देखकर फिर शान्त हो जाते है , पर उस समस्या का हल यहा नही हो पाता ।
इन्ही सवालो से जूझते हुए गोपालगंज के युवाओ मे से एक युवा साथी सबको उनके अधिकारो एवं कर्तव्यो के प्रति जगाने का विणा उठाया है नाम है -प्रणव बाबा । गोपालगंज मे 25/06/2017 को " युवा सम्मेलन " होना है , जहाँ परम्परा से बिल्कूल अलग हटकर कोई अतिथि नही होगा , जिले के सभी युवा साथी एक मंच पर, एक साथ चर्चा करेंगे । यहाँ आने वाले सभी साथियो से अपील है , कि वे एक पेज पर " एक समस्या-एक समाधान " जरूर लिखकर लाएँ , जिसे कार्यक्रम स्थल पर सुझाव बॉक्स मे डालें । समस्या आपके आस-पास की हो, शिक्षा , स्वास्थ, सडक , बिजली , भ्रष्टाचार  जो भा......उसका समाधान क्या है ....जरूर लिख कर लाएँ ।
यह एक बिहार मे बदलाव के सफर की शुरूआत है....अत: अपना योगदान जरूर दें ।अधिक से अधिक युवा साथियो तक बात पहुँचाये...आज बिहार मे जो हालात है किसी से कुछ छूपा नही है , लेकिन यह हमारा असली पहचान नही है । हमे अपने बिहार के गौरव को वापस लाना होगा , हमारा सवर्णीम इतिहास रहा है । बिहार की आने वाली पिढी़ के लिए सवर्णीम बिहार बनाना होगा  ।
भगत सिंह , राजगूरू, सुखदेव चाहते तो फाँसी से बच सकते थे , लेकिन वे हँसते-हँसते फाँसी पर लटक गए ताकि लोगो मे देश की आजादी के लिए संघर्ष की प्रेरणा आए.....और आने वाली पिढी गुलाम नही, बल्कि आजाद भारत मे रहे ।
                बहुत सी बाते है , आइए मिलकर प्रयास किया जाए  ।
युवा बिहार .......जय बिहार !
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. yek bahot achhi suruwat hai sir.
    thank you for this.

    ReplyDelete