कुचायकोट जदयू अध्यक्ष की पत्नी विधालय शिक्षा समिति से बाहर
कुचायकोट प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विधालय रामपुर माघो मे विधालय शिक्षा समिति का गठन काफी हंगामेदार रहा ....
जिसमे निवर्तमान सचिव सलमा खातून पत्नी म. तौहीद, (प्रखंड जदयू-अध्यक्ष) को पराजित कर कलावती देवी, पत्नी भूतन राम विजयी हुई। सनद रहे पूर्व के कार्यकाल में निवर्तमान सचिव के पति द्वारा भारी अनियमत्ता एवं कमिशन खोरी के आरोप विद्यालय के सभी अभिभावक एवं परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने जोर शोर से उठाया यह चर्चा लगभग सभी के जुबान पर बना रहा। विद्यालय के व्यवस्था एवं साफ सफाई, अव्यवस्थित शौचालय, कक्ष में गन्दगी, पोषाहार में कमीशन खोरी पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने कठोर रोष व्यक्त किया।ग्रामिणो का आरोप था कि कुचायकोट विधायक से अपनी पहचान का धौस जमाते हुए वर्तमान जदयू नेता म.तौहिद आए दिन शिक्षको को धमकाते रहते थे और विकास कार्य के लिए आवंटित राशि मे कमशिन की मांग पुरा करने पर ही कोई काम होने देते थे
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह, प्राध्यापक एवं शिक्षक सहित अभिभावको मे विजय सिंह, मनोज सिंह, अलोक सिंह , म. तौहिद सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे ।
कुचायकोट प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विधालय रामपुर माघो मे विधालय शिक्षा समिति का गठन काफी हंगामेदार रहा ....
जिसमे निवर्तमान सचिव सलमा खातून पत्नी म. तौहीद, (प्रखंड जदयू-अध्यक्ष) को पराजित कर कलावती देवी, पत्नी भूतन राम विजयी हुई। सनद रहे पूर्व के कार्यकाल में निवर्तमान सचिव के पति द्वारा भारी अनियमत्ता एवं कमिशन खोरी के आरोप विद्यालय के सभी अभिभावक एवं परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने जोर शोर से उठाया यह चर्चा लगभग सभी के जुबान पर बना रहा। विद्यालय के व्यवस्था एवं साफ सफाई, अव्यवस्थित शौचालय, कक्ष में गन्दगी, पोषाहार में कमीशन खोरी पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने कठोर रोष व्यक्त किया।ग्रामिणो का आरोप था कि कुचायकोट विधायक से अपनी पहचान का धौस जमाते हुए वर्तमान जदयू नेता म.तौहिद आए दिन शिक्षको को धमकाते रहते थे और विकास कार्य के लिए आवंटित राशि मे कमशिन की मांग पुरा करने पर ही कोई काम होने देते थे
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह, प्राध्यापक एवं शिक्षक सहित अभिभावको मे विजय सिंह, मनोज सिंह, अलोक सिंह , म. तौहिद सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment